Assam

पुलिस ने किया गिरफ्तार, मतदाताओं को प्रभावित करने पहुंचे थे दो व्यक्ति

बेतिया, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम चंपारण ज़िला के

नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र के सिसई पंचायत स्थित बूथ संख्या 282 के पास मंगलवार को मतदाताओं को धन के माध्यम से प्रभावित करने के आरोप में दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार सिसई पंचायत के राजद पंचायत अध्यक्ष तराबुल अंसारी तथा धनहा थाना क्षेत्र के तूनियवा गांव निवासी विक्रम यादव बूथ के समीप मतदाताओं को पैसे देकर एक राजनीतिक दल के पक्ष में मतदान करने का प्रलोभन दे रहे थे। स्थानीय ग्रामीणों ने इस गतिविधि को देखकर दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान विक्रम यादव से ₹7400 एवं तराबुल अंसारी से ₹2200 नकद बरामद किए गए।

थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में दोनों से यह जानकारी ली जा रही है कि वे किसके निर्देश पर मतदाताओं को प्रभावित करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि यह कार्य आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है और मामले में कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक