Delhi

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

पुलिस का लाेगाे

नई दिल्ली, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । दक्षिण-पूर्वी जिले की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और थाना हजरत निज़ामुद्दीन की संयुक्त टीम ने ईरानी गैंग के दो सक्रिय अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान मुरतज़ा अली उर्फ डमर और सिराज अली के रूप में हुई है। दोनों बदमाशों को उनके बाएं पैर में गोली लगी है और उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दक्षिण-पूर्वी जिले की एडिशनल डीसीपी ऐश्वर्या शर्मा के अनुसार शुक्रवार रात पुलिस को सूचना मिली कि ईरानी गैंग के दो सदस्य दक्षिण-पूर्वी जिले में बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आने वाले हैं। यह बदमाश इंद्रप्रस्थ पार्क के पास मेरठ एक्सप्रेसवे टी-प्वाइंट से आयेंगे । इस सूचना पर संयुक्त टीम ने जाल बिछाया।

रात करीब 12:30 बजे जैसे ही दोनों आरोपित बाइक से मौके पर पहुंचे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। लेकिन जवाब में दोनों बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। चार राउंड फायर हुए, जिनमें से एक गोली सिपाही राजेंद्र के बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। पुलिस ने आत्मरक्षा में तीन राउंड फायर किए। जिससे दोनों आरोपी घायल हो गए और पकड़े गए।

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे दिल्ली और एनसीआर में लूटपाट करने की नीयत से आए थे और उनके अन्य साथी भी इस अपराध योजना में शामिल हैं। फिलहाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर इनके साथियों की तलाश कर रही है।

पुलिस के मुताबिक जांच में पता चला है कि पकड़ा गया डमर भोपाल के संजय नगर का रहने वाला है। वह 10वीं तक पढ़ा है। वह पहले प्रॉपर्टी डीलिंग करता था। वर्ष 2015 से अपराध की दुनिया में सक्रिय है। आरोपित मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में 46 मामलों में शामिल रहा है। वह एक साल पहले ही जेल से छूटा था। जबकि

सिराज अली भोपाल के बैरागढ़ इलाके का का रहने वाला है। उसने आठवीं तक पढ़ाई की है। वह भोपाल में बेल्ट व परफ्यूम बेचता है। इसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का एक मामला दर्ज है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top