CRIME

बीच सड़क युवक से मारपीट मामले में पुलिस ने दाे आराेपिताें काे किया गिरफ्तार

बीच सड़क पर दबंगों ने युवक को जमकर पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

गौतम बुद्ध नगर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नाेएडा के थाना बीटा दो क्षेत्र में मंगलवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने बुधवार काे दो आराेपिताें को गिरफ्तार कर लिया है। इस मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बुधवार काे बताया कि सतीश ने थाना बीटा दो में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि विनीत, राजेंद्र आदि आधा दर्जन लोगों ने उसके साथ मंगलवार को क्षेत्र की एक सोसाइटी के पास मारपीट की। उसकी कार का शीशा तोड़ दिया। पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आज दो आरोपिताें विनीत और राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य आरोपिताें की तलाश की जा रही है।

पुलिस मीडिया प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान थाना पुलिस को पता चला है कि तीन दिन पूर्व ग्राम चुहड़पुर में एक व्यक्ति के यहां पर कुआं पूजन का कार्यक्रम चल रहा था। वहां पर पीड़ित सतीश पहुंचा था। एक गिरफ्तार आरोपित विनीत के पिता ओमप्रकाश भी वहां पर गए थे। ओमप्रकाश और सतीश में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। सतीश ने ओमप्रकाश को थप्पड़ मार दिया था। इसी बात का बदला लेने के लिए विनीत अपने साथियों के संग थाना बीटा दो क्षेत्र में मंगलवार काे उसने पीड़ित के साथ मारपीट की।

वहीं इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोगों ने नोएडा पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। वायरल वीडियो में एक महिला अपने बेटे से कहती हुई सुनाई दे रही है कि जल्दी से वीडियो बना लाे। बेटा भी पीछे से बोल रहा है की गोली चली है क्या। कार का शीशा टूट गया है। सरेआम सड़क पर हुई इस घटना से सोसाइटी में रहने वाले लोगों में घबराहट है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी

Most Popular

To Top