CRIME

पुलिस ने तीन अवैध पिस्टल व चार मैगजीन के साथ तीन युवकाें का किया गिरफ्तार

अभियुक्त  गिरफ्तार

बांदा, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में कोतवाली देहात पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गश्त एवं चेकिंग के दौरान मवई बाईपास चौराहा, देव ढाबा के पास से एक चारपहिया वाहन (थार) से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन अवैध पिस्टल, चार मैगजीन और वाहन बरामद किया।

घटना 23-24 अगस्त के रात की है। देहात कोतवाली प्रभारी अनूप कुमार दुबे ने बताया कि पुलिस को गश्त के दौरान संदिग्ध अवस्था में एक थार वाहन खड़ा मिला। वाहन में सवार तीन व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके पास से अवैध शस्त्र बरामद हुए। पुलिस ने सभी अभियुक्तों को मौके पर ही गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अनुराग सिंह पुत्र दिलीप सिंह, निवासी समोध मोहल्ला, महोखर, थाना कोतवाली देहात बांदा, अभय पुत्र जयसिंह, निवासी जवाहर नगर, डिवाइन लान वाली गली, थाना कोतवाली नगर बांदा और शिवकान्त कुशवाहा पुत्र बलवीर कुशवाहा, निवासी सती माता मंदिर के पास, ग्राम महोखर, थाना कोतवाली देहात बांदा शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ने टीम की इस सफलता पर सराहना करते हुए इसे अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान काे महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Most Popular

To Top