

पूर्वी चंपारण, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर पताही थाना पुलिस ने शराब के विरुद्ध चलाए गये अभियान में तीन शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पताही थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर थाना क्षेत्र के रंगपुर बाजार से एक शराब कारोबारी को 325 बोतल नेपाली शराब एवं एक बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 06A 0867 के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार कारोबारी बैरगनिया थाना क्षेत्र के भटौलिया निवासी मोहम्मद जमाल मियां है,वहीं दूसरी तरफ बोकाने कलां से दो शराब कारोबारी महिला नूरशिदा खातून एवं खातूना खातून को 25.890 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।तीनों शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ कर न्यायिक हिरासत मोतिहारी भेज दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
