
कटिहार, 06 सितम्बर हि.स.)। बिहार में कटिहार जिला के प्राणपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक बलोरो पिकअप और दो मोटरसाइकिल के साथ 559.200 लीटर विदेशी शराब, एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और 7 मोबाइल बरामद किए हैं। इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार तस्करों के नाम टनटन कुमार सिंह उर्फ राम सिंह, अभिजीत कुमार और राहुल कुमार साव हैं। ये सभी कटिहार जिले के निवासी हैं।
प्राणपुर थाना पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक बलोरो पिकअप बंगाल से प्राणपुर थाना क्षेत्र की ओर शराब की बड़ी खेप लेकर आ रही है। इसके बाद पुलिस ने बेलगाच्छी एनएच-31 के पास वाहन जांच शुरू की। जांच के दौरान एक बलोरो पिकअप और दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच व्यक्ति आए। पुलिस ने जब उनकी जांच की तो पिकअप से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई।
इस मामले में प्राणपुर थाना में कांड संख्या 198/25 दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने एक बलोरो पिकअप, दो मोटरसाइकिल, 559.200 लीटर विदेशी शराब, एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और 7 मोबाइल बरामद किए हैं। गिरफ्तार तस्करों में टनटन कुमार सिंह उर्फ राम सिंह (29 वर्ष) पिता विरेन्द्र सिंह ग्राम उदामारेखा, थाना मुफ्फलिस जिला कटिहार, अभिजीत कुमार (30 वर्ष) पिता प्रमोद कुमार यादव ग्राम मिर्जापुर, थाना मनिहारी जिला कटिहार और राहुल कुमार साव (30 वर्ष) पिता विरेन्द्र साव ग्राम महेशपुर थाना मनिहारी जिला कटिहार शामिल हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
