Delhi

पुलिस ने वांछित आरोपित को किया गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच द्वारा पकड़े गए वांछित आरोपित की फोटो

नई दिल्ली, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लंबे समय से फरार चल रहे भव्य उर्फ भानु को गिरफ्तार किया है। आरोपित दिल्ली के कापसहेड़ा थाने के वर्ष 2017 के एक लूट और गुरुग्राम के राजेन्द्र पार्क थाना क्षेत्र में 2019 की एक चोरी के मामले में वांछित था। दोनों मामलों में आरोपित को संबंधित कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया था।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी हर्ष इंदौरा के अनुसार पकड़े गए आरोपित ने वर्ष 2017 में अपने साथियों के साथ मिलकर कापसहेड़ा क्षेत्र में एक व्यक्ति का गला दबाकर उसका मोबाइल लूट लिया था। स्थानीय पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मुकदमा दर्ज किया। कोर्ट ने उसे 25 सितम्बर 2024 को भगोड़ा घोषित किया।

इसके अतिरिक्त वह गुरुग्राम के थाना राजेन्द्र पार्क में 26 मार्च 2019 को चोरी के मामले में भी वांछित था। यहां भी आरोपित को दो जुलाई 2025 को कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया था।डीसीपी के अनुसार क्राइम ब्रांच लगातार अभियान चलाकर भगोड़े बदमाशों को पकड़ने का काम कर रही है। इसी क्रम में क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपित को पकड़ने के लिए तकनीकी निगरानी व सोशल मीडिया पर उसकी गतिविधियों को बारीकी से ट्रैक किया।

आखिरकार गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित को कीर्ति नगर इलाके से गिरफ्तार किया।जांच में पता चला है कि पकड़ा गया भव्य उर्फ भानु दसवीं कक्षा तक पढ़ा है और किशोरावस्था में नशे की लत व गलत संगत में पड़कर अपराध के रास्ते पर चल पड़ा। शुरुआत में छोटे-मोटे अपराध करता था। नशे और शराब के लिए पैसे की जरूरत ने उसे लूट जैसे गंभीर अपराध की ओर धकेल दिया। वहीं गिरफ्तारी से बचने के लिए वह अक्सर ठिकाने बदलता रहा और मोबाइल का इस्तेमाल बंद कर दिया था।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top