
सुकमा, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । सुकमा जिले के जगरगुण्डा थाना क्षेत्रान्तर्गत पामेड़ एरिया कमेटी में सक्रिय 01 नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार नक्सली 07 जून 2025 को ग्राम पूवर्ती के ग्राम पटेल रामा बोड़के को पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या करना एवं मृतक के परिजन को जान से मारने की धमकी देकर मार-पीट करने की घटना में शामिल था।
एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान तहत मुखबिर के सूचना पर 11 जुलाई को 2025 को जगरगुण्डा थाना से तोमेश वर्मा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जगरगुण्डा के हमराह जिला बल का बल एवं कैम्प पूवर्ती से राजू नाईक, द्वितीय कमान अधिकारी के हमराह 150 वाहिनी सीआरपीएफ बल की संयुक्त पार्टी केसो ड्यूटी एवं नक्सल आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए ग्राम पूवर्ती के डब्बापारा, बंडीपारा व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान ग्राम पूवर्ती के बंडीपारा को घेराबंदी कर थाना जगरगुण्डा के प्रकरण में फरार चल रहे पामेड़ एरिया कमेटी के सक्रिय कड़ती देवा पिता कड़ती पोज्जा (पूवर्ती आारपीसी मिलिशिया सदस्य) 21 वर्ष निवासी डब्बापारा पुतर्वी थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा को पकड़ा गया।
पकड़ा गया नक्सली थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत 07 जुलाई को ग्राम पूवर्ती के ग्राम पटेल रामा बोड़के को पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर लाठी डण्डे एवं धारदार हथियार से वार कर हत्या तथा उनके परिजनों द्वारा बीच-बचाव करने से जान से मारने की धमकी देते हुए उनके साथ भी मार-पीट करने की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल रहा है। घटना के संबंध में थाना जगरगुण्डा में अपराध पंजीबद्ध है। उक्त घटना में वैधानिक कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपित को 11 जुलाई को गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय दंतेवाड़ा के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड मिलने पर जेल भेजा गया।
उक्त घटना में संलिप्ता 06 नक्सली आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / मोहन ठाकुर
