Delhi

पुलिस ने नाबालिग को गोली मारने वाले आरोपित को दबोचा

पुलिस का लोगो

नई दिल्ली, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर-पश्चिम जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (एएटीएस )टीम ने आदर्श नगर थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग और हत्या के प्रयास के मामले में 19 वर्षीय आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान जहांगीरपुरी निवासी तनीष उर्फ लाला के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की है।

उत्तर-पश्चिम जिलेके डीसीपी भीष्म सिंह के अनुसार सात जुलाई की रात लगभग 10:14 बजे सिविल लाइन्स ट्रॉमा सेंटर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक युवक आर्यन (17) को गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया है।

मौके पर मौजूद उसकी मां नीतू देवी ने पुलिस को बताया कि वह अपने बेटे आर्यन, रंजीता और निखिल के साथ आजादपुर स्थित फुटओवर ब्रिज के पास खड़ी थी। तभी 3-4 लड़के अचानक पहुंचे और गोलियां चलाने लगे। आर्यन को दो गोलियां लगीं और उसे तुरंत पुलिस की मदद से ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।

डीसीपी के अनुसार मामले काे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने दाे टीमाें काे गठन किया। इस बीच टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मजलिस पार्क के पास रोड नंबर 51 पर घेरबंदी कर आरोपित तनीष उर्फ लाला काे दबाेचा। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक देसी कट‍टा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। डीसीपी के अनुसार

आरोपित तनीष ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर आर्यन पर हमला किया। हमले की योजना पहले से बदले की भावना से बनाई गई थी। फिलहाल पुलिस अब बाकी के फरार आरोपितों की तलाश कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top