Madhya Pradesh

अशोकनगर: मंदसौर मिल में हुई हत्या आरोपित को पुलिस ने दूसरे दिन किया गिरफ्तार

अशोकगर: मंदसौर मिल में हुई हत्या आरोपित को पुलिस ने दूसरे दिन किया गिरफ्तार

अशोकनगर,07 नम्बर(Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अशोकनगर में शहर के मंदसौर मिल क्षेत्र में बीती रात हुई हत्या की वारदात के आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार दोपहर गिरफ्तार किया है। सिटी कोतवाली टीआई रवि प्रताप चौहान ने बताया कि बीती रात जिला अस्पताल में एक व्यक्ति मृत अवस्था में लाया गया गया था। पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि गोलू मीना निवासी मंदसोर मिल द्वारा विक्की की मारपीट कर उसकी हत्या कर दी है।

पुलिस द्वारा अलग अलग टीम गठित कर टीम को अलग अलग स्थानों पर आरोपी की धरपकड हेतु रवाना किया गया। टीम द्वारा रात्रि में आरोपी की लगातार सर्चिग की गई साथ की तकनीकि साक्ष्य एकत्रित कर साक्ष्यों के आधार पर गुना कोतवाली थाने की पुलिस से मदद ली जाकर एक सर्चिग टीम उपनिरीक्षक मनीष गुर्जर के नेतृत्व में गुना पहुंची एवं आरोपी गोलू उर्फ रवि मीणा पुत्र माधव मीना निवासी मंदसौर मिल अशोकनगर को आज दोपहर 02 बजे बगुल्या वेयर हाउस के पीछे गुना रोड़ पर छिपा हुआ बैठा था एवं राजस्थान तरफ भागने का प्रयास कर रहा था। बताया गया कि आरोपी की त्वरित पतारसी एवं गिरफ्तारी की कार्यवाही पूर्ण की गई मौके पर आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक फर्सा भी बरामद किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार