
भोपाल, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र के एक मंदिर से 5 साल की बच्ची के अपहरण मामले में पुलिस काे बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मासूम को किडनैप करने वाले आरोपित काे शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी भोपाल स्टेशन के करीब मिला। करीब 500 कैमरों को चेक करने के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची है।
डीसीपी आशुतोष गुप्ता ने रविवार काे प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि-आरोपित अजीत राय उर्फ बाबू पीड़िता मासूम का परिचित है और दोनों श्याम नगर का रहने वाले है। आराेपित पन्नी बीनने का काम करता है। उसे को भोपाल स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है। भोपाल स्टेशन के पास एक बड़े पाइप में आरोपी छिपा हुआ था। आरोपी के पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड है। आरोपी पर चोरी, नकबजनी के मामले दर्ज है। उसकी तलाश में हबीबगंज पुलिस की तीन टीमें सहित क्राइम ब्रांच की एक टीम जुटी थी। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बच्ची के साथ बैड टच किए जाने की बात स्वीकार की है। उसने चॉकलेट का लालच देकर अपहरण किया था। डीसीपी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि बच्ची को किडनैप करने के बाद ऑटो से बोर्ड ऑफिस और इसी रास्ते से आईएसबीटी पहुंचा। यहां से कहीं भागने का प्लान नहीं था। यहां चाय पीने गया था, इसके बाद मौका मिलता तो बच्ची को पास ही में स्थित झाड़ियों में ले जाकर उसके साथ गलत काम करता। हालांकि आईएसबीटी पर पुलिस की सर्चिंग को देखकर उसे अंदाजा हो गया था कि वाे बचेगा नहीं। लिहाजा उसने बच्ची को वहीं छोड़ा और चला गया। बच्ची को किडनैप करते ही कुछ दूर ले जाने के बाद उसने बच्ची के साथ बैड टच किया। बच्ची ने रोना शुरू किया तो उसने बच्ची को चांटे मारे। बच्ची के बयान और आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने रेप की धारा बढ़ाई है। बच्ची का अब भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बच्ची अब भी सदमे में और चोट लगने की वजह से बिस्तर से नहीं उठ पा रही है।बच्ची को निमोनिया और हेपेटाइटिस हुआ भी है।
क्या है पूरा मामला
गाैरतलब है कि बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे भाेपाल क हबीबगंज थाना क्षेत्र में 1100 क्वार्टर मंदिर के सामने से पांच साल की मासूम बच्ची लापता हो गई थी। वे स्कूली छात्रा है, रात में थाने पहुंचे परिजनों ने पुलिस को खबर दी तो पुलिस ने रात में सर्चिंग शुरू कर दी। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत अन्य जगहों पर बच्ची की तलाश शुरू कर दी। पुलिस जांच में अज्ञात व्यक्ति सीसीटीवी में बच्ची को ले जाते हुए दिखा था। 200 से अधिक पुलिस की तैनाती की गई। हर पॉइंट पर चेकिंग की गई। आईएसबीटी पर बच्ची के साथ आरोपित दिखा, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन सुबह अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी भाग गया। बच्ची का मेडिकल कराया गया। दाे महिलाएं भी आरोपी के साथ दिखी थी, उन्हीं से पूछताछ में आरोपी की पहचान हुई है। सख्ती से पूछताछ पर आरोपी ने सब कबूल कर लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
