CRIME

पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपित को किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

कछवां पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग में गिरफ्तार आरोपी।

मीरजापुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपित को कछवां थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार, 27 अक्टूबर को रमावती बिंद निवासी मोहनभिट्टी थाना धीना, जनपद चंदौली ने थाना कछवां में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसकी पुत्री की उसके पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज की मांग को लेकर हत्या कर दी है। तहरीर के आधार पर कछवां थाना पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर आरोपित की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। मंगलवार को उपनिरीक्षक राधेश्याम मय पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मुकदमे से संबंधित आरोपित हरिश्चंद्र बिंद पुत्र सूर्यबली बिंद निवासी सेमरी को गिरफ्तार कर लिया। कछवां थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है और मामले में अन्य आरोपितों की तलाश जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top