CRIME

बैंक से रुपये निकालकर लौट रही महिला से दस हजार की ठगी, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

 (Udaipur Kiran)

मीरजापुर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिगना थाना क्षेत्र के बिहसड़ा कला गाँव में बुधवार की शाम एक महिला से ठगी कर भागे आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा।

बिहसड़ा खुर्द गाँव के तुलापुर मजरा निवासी मदीना बेगम बैंक से दस हजार रुपये निकालकर घर लौट रही थीं। इसी दौरान रास्ते में मिले एक युवक ने बातचीत में उलझाकर महिला का पर्स छीन लिया और पास में खड़ी बाइक से फरार हो गया।

पीड़िता की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और महिला द्वारा बताए हुलिए के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की गई। जांच के दौरान आरोपी गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के नोडाडीह गाँव निवासी महेश कुमार वर्मा पुत्र स्व. जुगुलदत्त को बिहसड़ा कला गाँव के एक बगीचे से पकड़ लिया गया।

थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के बाद गुरुवार को उसका चालान कर दिया गया है। वहीं, महिला को उसके दस हजार रुपये वापस दिलाने की कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top