Uttrakhand

धोखाधड़ी में 3 साल से फरार इनामी परवेश को पुलिस ने दबोचा

गिरफ्तार इनामी आरोपित

हरिद्वार, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । धोखाधड़ी के एक मामले में 3 साल से फरार चल रहे इनामी आरोपित को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

रानीपुर कोतवाल कमल मोहन भंडारी ने बताया कि दिसंबर 2022 में मोहित चौहान पुत्र प्रमोद कुमार निवासी सीतापुर, ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर आरोपित परवेश साबरी व अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप था कि कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर जमीन दिलाने के नाम पर वादी से कुल 42 लाख 16हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई।

नामजद आरोपित घटना का मास्टरमाइंड परवेश साबरी वर्ष 2022 से लगातार फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी हेतु कई स्थानों पर दबिश दी गई, लेकिन वह लगातार छिपता रहा। उसके विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा 5 हजार का ईनाम घोषित किया गया।

इस मामले में एसएसपी हरिद्वार की सख्ती पर कोतवाली रानीपुर पुलिस टीम ने ठोस सुरागरसी एवं पतारसी करते हुए आज बुधवार को आरोपित परवेश साबरी पुत्र जमील अहमद, निवासी कुरैशीयो वाली गली, मुकर्रबपुर, पिरान कलियर, जनपद हरिद्वार, उम्र 34 वर्ष को पिरान कलियर से दबोचा।आरोपित के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top