
-छीना गया मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद
हरिद्वार, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । नशे की लत पूरा करने के लिए राह चलते लोगों के मोबाइल छीनने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर छीने गए मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद किया है।
पुलिस सूत्राें के मुताबिक, 13 जुलाई को रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिक नगर निवासी महिला ने 12 जुलाई को अज्ञात बाइक सवार द्वारा चटोरी गली शिवालिक नगर के पास से झपट्टा मारकर उनका मोबाइल फोन छीनकर ले जाने के संबंध में पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए निर्मल आईटीआई के पास खाली मैदान से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम पता विशाल पाल निवासी पाल माेहल्ला नियर शिव राइस मिल थाना बहादराबाद, हरिद्वार बताया। पुलिस ने आरोपित के पास से छीना गया मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद कर लिया है। आरोपित ने बताया कि वह नशे का आदी है। नशे की लत को पूरा करने के लिए उसने मोबाइल छीनने की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
