Delhi

पुलिस ने 26 लाख की लूट का किया खुलासा, चार गिरफ्तार

पुलिस का लाेगाे

नई दिल्ली, 18 जून (Udaipur Kiran) । उत्तरी जिले के चांदनी चौक स्थित कूचा घासीराम इलाके में 31 मई को हुई 26 लाख रुपये की लूटपाट के मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने 18 लाख रुपये की लूट की रकम बरामद कर ली है। आरोपित दिल्ली में अलग-अलग होटलों में रुके थे और लगातार अपना ठिकाना बदल रहे थे ताकि पकड़े न जा सकें।

उत्तरी जिले के डीसीपी राजा बंथिया ने बुधवार को बताया कि पकड़े गये आरोपित मुकेश ने कूचा घासीराम की एक ऑफिस में काम करने के दौरान वहां के नकदी और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी जुटाई। मुकेश ने यह जानकारी अपने साथी राजमल उर्फ राजू, मोतीलाल, कैलाश और कमलेश को दी। सभी आरोपित राजस्थान के राजसमंद जिले के रहने वाले हैं। ये सभी 27 मई को दिल्ली पहुंचे और 31 मई को योजना के अनुसार लूट की घटना को अंजाम दिया।डीसीपी के अनुसार 31 मई को दोपहर 3 बजे दो व्यक्ति कूचा घासीराम स्थित ऑफिस में पहुंचे और वहां मौजूद कर्मचारी के हाथ-पैर बांधकर मुंह में टेप लगाकर अलमारी में रखी नकदी लूटकर फरार हो गए। पहले 30 लाख की लूट की सूचना दी गई थी, लेकिन बाद में जांच में 26 लाख रुपये की लूट की पुष्टि हुई।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने चांदनी चौक से लेकर जयपुर हाइवे तक के 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। आरोपित लाल किला होते हुए धौला कुआं की ओर भागे थे। धौला कुआं मेट्रो स्टेशन से उन्होंने राजस्थान रोडवेज की बस पकड़ी। जांच करते हुए पुलिस राजस्थान के अमेट, राजसमंद पहुंची और वहां से कैलाश को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर अन्य तीन आरोपितों को दबोचा गया। उक्त मामले में कमलेश अभी फरार है।

वहीं पूछताछ में पता चला कि सभी आरोपित पहले भी उत्तर प्रदेश के कानपुर के किदवई नगर में डकैती की घटना को अंजाम दे चुके हैं। दिल्ली पुलिस ने संबंधित थाना क्षेत्र को इसकी सूचना दे दी है। फिलहाल लाहौरी गेट थाना पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top