CRIME

पुलिस ने चार हत्याराेपिताें काे गिरफ्तार किया

मृतक के परिजन को सांत्वना देते क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री रमाशंकर पटेल ।

मीरजापुर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में मीरजापुर जिले के अहरौरा पुलिस ने प्रदीप हत्याकांड में फरार चल रहे चार आराेपिताें काे शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपिताें के पास से एक 315 बोर की रायफल और एक हॉकी बरामद हुई है।

प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने शनिवार काे बताया कि गुरुवार दोपहर इमलिया चट्टी निवासी प्रदीप पटेल और विशाल पटेल उर्फ देवी मछली पकड़ने के लिए जरगो जलाशय गए थे। इस दौरान जलाशय के ठेकेदार के गुर्गों ने दोनों पर हमला कर दिया। आरोपिताें ने हॉकी से पीटकर उन्हें बांध में डुबो दिया, जिस पर प्रदीप पटेल की मौत हो गई। वहीं, विशाल किसी तरह बचकर गांव पहुंचा और परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी।

सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और ठेकेदार के डेरा पर तोड़फोड़ की। देर रात मृतक की पत्नी प्रियंका पटेल की तहरीर पर पुलिस ने सुरेश सिंह निवासी सेटलमेंट एरिया चुनार, कृष्णानंद सिंह निवासी गौरा चुनार, मनीष प्रजापति निवासी निकासी गौरा और सुजीत चाैबे निवासी अधवार के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरु कर दी। शुक्रवार देर रात काे चारों आरोपिताें को अहरौरा बांध के पास से गिरफ्तार कर लिया। आज कानूनी प्रकिया पूरी करने के बाद सभी आराेपिताें काे जेल भेज दिया गया है।

घटना के तीसरे दिन शनिवार को क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री रमाशंकर पटेल मृतक प्रदीप पटेल के घर इमलिया खुर्द पहुंचे। उन्होंने परिवारजनों और पत्नी प्रियंका पटेल को ढांढस बंधाया। पीड़ित परिवार काे हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। विधायक ने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार और प्रशासन परिवार के साथ खड़ा है। दाेषियाें काे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top