Haryana

सोनीपत: पेट्रोल चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने रिमांड पर लिया

सोनीपत, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिला

सोनीपत के सदर गोहाना पुलिस ने पेट्रोल पम्प से बिना भुगतान गाड़ी लेकर भागने वाले आरोपी

शनिवार को गिरफ्तार किया। आरोपी प्रवीन, निवासी बरोदा, सोनीपत, पर पैट्रोल पम्प से गाड़ी में

पेट्रोल डालवाकर बिना पैसे दिए भागने का आरोप है।

जानकारी

के अनुसार 21 सितम्बर 2025 की रात सफेद रंग की गाड़ी पैट्रोल पम्प पर आई। गाड़ी चालक

ने पेट्रोल टंकी भरवाने के लिए डेबिट कार्ड दिया और पैसे कटने की बात कही। जैसे ही

पैट्रोल पम्प का कर्मचारी पेटीएम मशीन उठाने लगा, गाड़ी चालक गाड़ी लेकर भाग गया और डेबिट

कार्ड वहीं छोड़ गया। घटना की शिकायत अगली दिन थाना सदर गोहाना में दर्ज कराई गई।

थाना

सदर गोहाना की जांच टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की खोजबीन शुरू की।

सहायक उप निरीक्षक संदीप के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मामले में संलिप्त प्रवीन को

गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां अदालत के आदेशानुसार

उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top