Haryana

पलवल में पुलिस पर फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार

पलवल, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । सीआईए होडल टीम ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। पुलिस पर फायरिंग करने वाले आरोपी को जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगी। आरोपी के पास से देसी कट्टा और कारतूस बरामद किए गए हैं।

सीआईए प्रभारी जगमिंदर सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह टीम को सूचना मिली थी कि हत्या के प्रयास के मामले में वांछित आरोपी रविंद्र उर्फ भोला (निवासी गांव कौंडल) होडल फ्लाईओवर के पास नई अनाज मंडी के गेट पर मौजूद है। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी भागने लगा और जेब से कट्टा निकाल लिया।

पुलिस ने रुकने को कहा तो आरोपी ने टीम पर गोली चला दी। इस पर सीआईए प्रभारी ने पहले हवाई फायर किया, लेकिन आरोपी ने दोबारा फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। इसमें एक गोली आरोपी के बाएं पैर में लगी और वह मौके पर गिर पड़ा।

पुलिस ने आरोपी को काबू कर उसके पास से 315 बोर का देसी कट्टा और खाली कारतूस बरामद किया। घायल बदमाश को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। होडल थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top