Uttar Pradesh

धर्मांतरण कराने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार

धर्म परिवर्तन कराने वाले 5 लोग गिरफ्तार पुलिस अभिरक्षा में

जौनपुर 22 जून (Udaipur Kiran) । महराजगंज थाना क्षेत्र में धर्मांतरण कराने के आरोप में पुलिस ने रविवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय के निर्देश पर उपनिरीक्षक मुरलीधर और पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।

क्षेत्राधिकारी मछली शहर विवेक कुमार सिंह ने बताया किवादी राकेश सिंह ने दोपहर में पुलिस से शिकायत की थी कि केवटली गांव में कुछ लोग हिंदू धर्म की निंदा कर ईसाई धर्म में लाेगाें काे परिवर्तन करा रहे हैं। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों में मास्टर गुलाब चंद्र, सदीप कुमार, राम अनुज, राजेश कुमार और सुनील कुमार शामिल हैं। इनके खिलाफ धारा 299/196 बीएनएस और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की धारा 3/5(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है।पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 बाइबिल, 19 पॉकेट बुक, धर्म परिवर्तन से संबंधित 74 पुस्तकें और 124 फोटो वाला एक एल्बम बरामद किया है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top