Bihar

फिरौती के लिए अपहरण कांड में पुलिस ने पांच अपराधी को किया गिरफ्तार,अपहृत व्यक्ति मुक्त

पुलिस के गिरफ्त में अपराध

कटिहार, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के फलका थाना पुलिस ने तत्परता और सूझबूझ का परिचय देते हुए फिरौती हेतु अपहरण कांड का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है और अपहृत व्यक्ति को सकुशल मुक्त कराया है।

गिरफ्तार अपराधियों में छोटू कुमार पिता चंदन मंडल ग्राम मोरसंडा मुसहरी, छोटू कुमार उर्फ छोटू मुनि पिता खगेश मुनि ग्राम सोहथा थाना फलक, पंकज कुमार मंडल पिता स्व. विरेन्द्र मंडल ग्राम सोहथा थाना फलका, दिलीप कुमार पिता विरो मंडल ग्राम सोहथा थाना फलका एवं अमित कुमार राम पिता नरेश राम ग्राम सोहथा थाना फलका जिला कटिहार शामिल हैं। इनके पास से तीन देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, चार मोबाइल, एक मोटरसाइकिल और नगद 200 रुपये बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया था। टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए अपहृत व्यक्ति को मुक्त कराया और अपराधियों को गिरफ्तार किया।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top