Uttar Pradesh

किसान नेता अजीत सिंह डोभी को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट

किसान नेता अजीत सिंह के समर्थन में खड़े सैकड़ों किसान
किसान नेता अजीत सिंह पुलिस अभिरक्षा में

जौनपुर,29 जुलाई (Udaipur Kiran) । किसान नेता अजीत सिंह डोभी को पुलिस ने सोमवार देर रात से हाउस अरेस्ट कर दिया है। इनकी सुरक्षा में दाे दर्जन से अधिक पुलिस वालों का पहरा लगाया गया है। किसान नेता अजीत सिंह किसानों के मुआवजे की समस्या के मुद्दों को प्रधानमंत्री जी के सामने उठाने वाले थे। अजीत सिंह एक सप्ताह पहले किसानों के मुआवजा की समस्या ,नहर में पानी की समस्या जौनपुर में बिजली की समस्या अधूरी सड़क पर टोल टैक्स वसूली की समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में सैकड़ों किसानों के साथ प्रदर्शन किया था और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में प्रधानमंत्री से मिलकर किसानों की समस्याओं को अवगत कराये जाने की चेतावनी दिया था।

वहीं इस मामले में मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए अजीत सिंह ने कहा कि हम लोग किसानों की समस्याओं से माननीय प्रधानमंत्री जी को अवगत कराने वाले थे कि सोमवार रात को पुलिस ने हमे हाउस अरेस्ट कर दिया है। हमारा बच्चा स्कूल नहीं जा पा रहा है। ये लोग हमको कब तक यहां रखेंगे ये भी नहीं बता रहे हैं। हम अपने परिवार से बात नहीं कर पा रहे हैं। हमारी गलती क्या है ये तो बताए प्रशाशन । अजीत सिंह की हाउस अरेस्ट की जानकारी मिलते ही सैकड़ों किसान भी उनके आवास पर पहुंच गए हैं।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top