CRIME

पुलिस ने आर्म्स एक्ट फरार आरोपी काे गिरफ्तार किया

आरोपी

जालौन, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । उरई कोतवाली पुलिस ने सोमवार को आर्म्स एक्ट के एक पुराने मामले में लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी को गिेरफ्तार किया है। आरोपित बबलू उर्फ बाली मोहम्मद पुत्र हाफिज निवासी इंदिरा स्टेडियम के पास उरई है और शहर में नाम बदलकर रह रहा था।

उरई कोतवाल अरुण कुमार राय ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध कई बार गैर-जमानती वारंट जारी हो चुके थे, लेकिन वह हर बार पुलिस की पकड़ से बच जाता था। चौकी मेडिकल कॉलेज प्रभारी उपनिरीक्षक बूजेश कुमार को आज सूचना मिली कि आरोपी मेडिकल कॉलेज के पास देखा गया है। सूचना के आधार पर घेराबंदी कर पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। आरोपी लगातार पहचान छिपाकर किराए के मकान में रहकर पुलिस से बच रहा था।

—————–

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top