
फतेहपुर, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में रविवार को पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की पांच भेड़ एवं घटना में प्रयुक्त बोलेरो बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि वारंटियों की गिरफ्तारी एवं अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना खखरेरु पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों में बांदा जिले के अमलिहा पुरवा निवासी हनुमान सिंह उर्फ सुशील चित्रकूट जिले का रहने वाला काले खान है। अभियुक्त हनुमान सिंह उर्फ सुशील पर इससे पूर्व 07 मुकदमें दर्ज हैं। वह शातिर व पेशेवर किस्म का अपराधी है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।————–
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
