Bihar

पुलिस ने 42 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

बरामद शराब

कटिहार, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के बलरामपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक टेम्पू से 42 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार तस्कर मोहम्मद अरशद (22 वर्ष) पिता मोहम्मद अयूब ग्राम मटिया चैक रानीपत्रा, थाना-मुफ्फसिल, जिला-पूर्णिया का निवासी है।

पुलिस ने बताया कि बजरगांव चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान टेम्पू की तलाशी ली गई, जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई। गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बरामद सामान में 42 लीटर विदेशी शराब और एक टेम्पू शामिल है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और कहां भेजी जानी थी। कटिहार में शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस की यह कार्रवाई जारी रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top