Bihar

पुलिस ने 01 किलो 442 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

कटिहार, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला के रौतारा थाना पुलिस ने मादक पदार्थो के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 01 किलो 442 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया ।

रौतारा थानाध्यक्ष गुप्त सूचना मिला की एक व्यक्ति सवारी बस से मादक पदार्थ की खेप लेकर रौतारा के टोल प्लाजा कि ओर आ रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष अपने पुलिस बल के साथ रौतारा के टोल प्लाजा पहुॅचे तो पुलिस बल को देखकर एक व्यक्ति बस से उतर कर तेजी से भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया।

पकड़े गये व्यक्ति का अलामीन शेख (22 वर्ष) पिता जदरूल शेख ग्राम महावतपुर, थाना कलियाचक मालदा, पश्चिम बंगाल का निवासी है। बरामद स्मैक का किमत लगभग 40 से 50 लाख बताया जा रहा है । पुलिस कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top