
उरई, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ दुर्गेश कुमार के निर्देश पर थाना डकोर पुलिस ने 25,000 रुपये के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त चार आपराधिक मामलों में वांछित है।
गुरुवार को थाना डकोर पुलिस अपने थाना क्षेत्र में ‘रोकथाम अपराध’ के तहत एक विशेष ऑपरेशन चला रही थी। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस की एक टीम ने कोटरा-उरई मार्ग पर स्थित ग्राम टिमरो के पुल के नजदीक तत्काल पहुँचकार एक संदिग्ध व्यक्ति को घेरा और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध चाकू बरामद किया। जब पुलिस ने उस व्यक्ति की पहचान की जाँच की तो पता चला कि वह गोविन्द उर्फ गोलू राजपूत (उम्र 22 वर्ष), पुत्र पप्पू राजपूत, निवासी ग्राम गौती, थाना एरच, जिला झांसी का निवासी है। पूछताछ में सामने आया कि संदिग्ध व्यक्ति थाना डकोर में पहले से ही पंजीकृत एक मुकदमे में वांछित था और उसके सिर पर 25,000 रुपये का इनाम भी घोषित था।
एसपी दुर्गेश कुमार ने बताया कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अभियुक्त गोविन्द पर झांसी जिले के अलावा जालौन जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में कुल 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं अभियुक्त को गिरफ्तार करने के बाद उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा