
जबलपुर, 17 जून (Udaipur Kiran) । शहर के जाने-माने होटल पसरिचा में पुलिस की रेड में 7 लोग गिरफ्तार हुए। मामले के संबंध में बताया जाता है कि उक्त नामी होटल में शहर के प्रतिष्ठित लोग जुआ का फड़ बिछाए हुए बैठे थे। 17 जून को पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि पसरिचा होटल में कुछ जुआड़ी ताश पत्तों पर रूपयों की हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं।
जिसके बाद पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा को सूचना की तस्दीक करने को कहा गया। उक्त सूचना सही पाये जाने पर योजनाबद्ध तरीके से रेड कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया। कन्ट्रोल रूम प्रभारी सतीष झारिया के निर्देशन में चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर दिनेश गौतम एवं चौकी प्रभारी गौर टेकचंद शर्मा द्वारा टीम बनाकर योजना बढ़ तरीके से द्वारा पसरिचा होटल के अंदर दबिश दी गयी। जहां सम्पूर्ण होटल सर्च करने के बाद डाइनिंग हाल में 7 लोग जुआ खेलते हुए पाए गए जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।
जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश पत्ते एवं 4 लाख 2 हजार 300 रूपये जप्त करते हुए धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। पिछले कुछ समय से पुलिस द्वारा शहर में चल रहे जुओं के अड्डों पर योजना तरीके से रेड की जा रही है। शहर के प्रतिष्ठित होटल एवं ठिकानों पर बड़ी संख्या में जुआ खिलाए जाने की संभावना के चलते हुए पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया है। इस संपूर्ण कार्यवाही में शहर के कई सफेदपोश बेनकाब हो गए।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
