CRIME

पुलिस ने तीन बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, 5 बाइक बरामद

गिरफ्तार बाइक चोर

बिजनौर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना नगीना देहात पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन बाइक चोरों को अलग-अलग क्षेत्राें से चोरी की गई पांच बाइकों सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त सोनू पुत्र झबरे सिंह निवासी गांव डेलपुरा नन्नू थाना नगीना, गौरव पुत्र रमेश निवासी ग्राम डेलपुरा थाना कोतवाली देहात, अरविंद पुत्र छतर सिंह निवासी ग्राम धीमरहेड़ी थाना नगीना जनपद बिजनौर से उनकी निशानदेही पर जोगीरामपुरी नहर की पटरी पर बने सिंचाई विभाग के खंडहरों में चार मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद की है।

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top