Uttar Pradesh

वाराणसी: डाफी टोल प्लाजा के पास मुठभेड़, 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने दबोचा

मुठभेड़ स्थल पर जांच करता अफसर

हाईवे पर गूंजीं गोलियों की आवाजें, राहगीरों और वाहन चालकों में दहशत, एक बदमाश फरार

वाराणसी,02 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश विशाल प्रजापति को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ लंका थाना क्षेत्र स्थित डाफी टोल प्लाजा के पास हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि उसका साथी अंधेरे और अफरा-तफरी का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी क्राइम सरवणन टी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीसीपी क्राइम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लूट और चोरी की घटनाओं में शामिल इनामी बदमाश विशाल प्रजापति अपने एक साथी के साथ डाफी हाईवे पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर दशाश्वमेध थाना प्रभारी वी.के. शुक्ला और लंका थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम ने डाफी टोल प्लाजा के पास घेराबंदी कर दी। इसी दौरान लौटूबीर पुलिया की ओर एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया, तो बाइक पर पीछे बैठे युवक ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई और वह बाइक से गिर पड़ा। घायल बदमाश की पहचान शिवपुर स्थित कांशी राम आवास निवासी विशाल कुमार प्रजापति के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से एक 315 बोर का तमंचा, तीन कारतूस और 6700 रूपये नकद बरामद किए हैं। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अफसरों के अनुसार विशाल प्रजापति के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में लूट, चोरी और गैंगस्टर एक्ट समेत कुल 8 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह हाल ही में दशाश्वमेध क्षेत्र में पर्यटकों के साथ चोरी की एक घटना में भी शामिल था, जिसके चलते उस पर 25,000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top