CRIME

15 हजार का इनामी भू-माफिया सुधीर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में भू माफिया सुधीर

पूर्वी चंपारण,18 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

मोतिहारी का भू माफिया सुधीर श्रीवास्तव गिरफ्तार किया गया है । उसके विरुद्ध पुलिस अधीक्षक ने 15 हजार इनाम की घोषणा की थी मुफ्फसिल थाना प्रभारी अंबेश कुमार ने बताया है कि उसके विरुद्ध आधे दर्जन से अधिक मामले हैं,जिसमें पुलिस को उसकी तलाश थी।

हाल में भी उसके विरुद्ध एक मामला दर्ज किया गया है , उक्त मामलों में राजा बाजार नगर थाना निवासी सुधीर श्रीवास्तव की गिरफ्तारी की गई है। वही एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा है कि उसकी सम्पति की जाँच कर अवैध सम्पति जप्त करने की कारवाई की जायेगी।पुलिस की इस कारवाई के बाद भू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top