Uttrakhand

पुलिस व परिवहन विभाग ने शुरू किया नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान

नो हेलमेट  नो पेट्रोल

हरिद्वार, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु दर को रोकने के लिए परिवहन विभाग हरिद्वार ने नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान प्रारंभ किया है। अभियान के क्रम में आज यातायात पुलिस ने हरिद्वार क्षेत्र के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर बैनर लगाए तथा पेट्रोल पंप के स्वामियों व कर्मचारियों तथा पेट्रोल लेने आने वाले व्यक्तियों को हेलमेट के महत्व के प्रति जागरूक किया।

पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल के अनुसार परिवहन विभाग तथा यातायात पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि दो-पहिया वाहन चालक हेलमेट पहनने के बाद ही ईंधन प्राप्त कर सकेंगे। हेलमेट न पहनने पर पेट्रोल सेवा नहीं दी जायेगी।

यह कदम सड़क सुरक्षा बढ़ाने, सिर‐मस्तिष्क की चोटों को रोकने और सुरक्षित राइडिंग की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए है

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top