Bihar

पुलिस व सामान्य पर्यवेक्षकों ने ब्रजगृह व मतगणना केन्द्रों का किया निरीक्षण, दिए अधिकारियों को निर्देश

निरीक्षण करते

गोपालगंज, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।बिहार विधानसभा आम निर्वाचनको लेकर प्रशासनिक गतिविधियां लगातार तेज होती जा रही हैं। शुक्रवार को जिले में नियुक्त पुलिस पर्यवेक्षक और सामान्य पर्यवेक्षक ने थावे स्थित ब्रजगृह परिसर एवं मतगणना केन्द्र का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने संपूर्ण व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रबीन्द्र कुमार के देखरेख में थावे स्थित ब्रजगृह और मतगणना केन्द्रों का निर्माण कराया गया है।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता, सुरक्षा प्रबंध, विद्युत व्यवस्था, आवागमन पथ, जल निकासी और निगरानी तंत्र की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की। निरीक्षण दल में कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य, भवन विभाग के अभियंता, जिला निर्वाचन कार्यालय के प्रतिनिधि एवं संबंधित तकनीकी कर्मचारी मौजूद रहे।

अधिकारियों ने बताया कि ब्रजगृह में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के सुरक्षित भंडारण के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और 24 घंटे पुलिस बल की तैनाती की व्यवस्था की जा रही है। सामान्य पर्यवेक्षक ने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतगणना केन्द्रों पर बिजली, पेयजल, शौचालय, पार्किंग और सुरक्षा की सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण की जाए ताकि मतगणना के दिन किसी प्रकार की असुविधा न हो। पुलिस पर्यवेक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने ब्रजगृह परिसर में बैरिकेडिंग, अग्निशमन व्यवस्था और प्रवेश-निकास मार्ग का निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि स्ट्रॉन्ग रूम क्षेत्र को त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा जाएगा और केवल अधिकृत कर्मियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता रबीन्द्र कुमार ने बताया कि ब्रज गृह का निर्माण पूर्ण सुरक्षित मानकों के अनुरूप किया गया है।

स्ट्रॉन्ग रूम में दोहरी दीवार, स्टील डोर, उच्च गुणवत्ता वाले लॉकिंग सिस्टम और पक्की छत की व्यवस्था की गई है। साथ ही, मतगणना स्थल पर प्रकाश व्यवस्था और कर्मचारियों के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध कराया गया है। अधिकारियों ने कहा कि जिले में निर्वाचन संबंधी सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। नामांकन प्रक्रिया आज शाम को समाप्त होई और प्रशासन मतदाताओं को सुगम, निष्पक्ष व पारदर्शी मतदान का अनुभव देने के लिए पूरी तरह तत्पर है।

—————

(Udaipur Kiran) / Akhilanand Mishra

Most Popular

To Top