Uttrakhand

कावड़ मेले के मद्देनजर होटल व ढाबा संचालकों को पुलिस के स्पष्ट निर्देश

नोटिस तामील करती पुलिस

-होटल संचालक के नाम का स्पष्ट बोर्ड लगाया जाए

हरिद्वार, 30 जून (Udaipur Kiran) । श्रावण मास की आगामी कावड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने यात्रा मार्ग के होटल व ढ़ावा संचालकों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। सोमवार को मंगलौर क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार व थानाध्यक्ष शांति कुमार द्वारा पुलिस टीम गठित कर कावड़ यात्रा के दृष्टिगत होटल व ढाबा मालिकों नोटिस तामील कराए गए।

इन नोटिस में साफ-साफ निर्देश दिया गया है कि होटल ढाबों पर स्पष्ट रेट लिस्ट चस्पा करने, मांस, मछली, मदिरा के सेवन पर रोक लगाने के साथ-साथ संचालक के नाम का स्पष्ट साइन बोर्ड लगाया जाए। वहीं ऑनलाइन पेमेंट हेतु स्कैनर की सुविधा के साथ होटल ढाबों पर काम करने वाले कर्मचारियों का सत्यापन अवश्य करा ले। नोटिस में कावड़ मेला के दौरान अपने ढाबों पर कावड़ रखने का स्टैंड बनाने के लिए भी कहा गया है।नोटिस में दी गई 10 हिदयातों में होटल ढाबा में सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा कैमरे को सही दिशा दिखाने के लिए निर्देश दिए गए।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top