
जींद, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । एसपी कुलदीप सिंह के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जींद सोनाक्षी सिंह की देखरेख में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर जिला जींद पुलिस ने सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था की व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन जींद में आयोजित किया जाएगा तथा प्रत्येक उप मंडल स्तर पर भी अलग से स्वत्रंता दिवस के कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई है। सभी थाना प्रभारियों, चौकी इंचार्जों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अपने इलाका थाना में लगातार गश्त करें। जिला पुलिस अधीक्षक ने यातायात पुलिस को भी निर्देश दिए हैं कि जिला में स्वंत्रता दिवस के मद्देनजर जिला में यातायात को सुचारु रुप से जारी रखेंगे, ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। एसपी कुलदीप सिंह ने कहा कि 15 अगस्त को शांति, सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाएं। यदि कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या 112 नंबर पर सूचित करें।
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
