Uttar Pradesh

लोहता में ‘आई लव मोहम्मद’ नारेबाजी मामले में पुलिस का एक्शन, चार आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद स्थित लोहता इलाके में बिना अनुमति के जुलूस निकालकर ‘आई लव मोहम्मद’ के नारे लगाने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। धार्मिक भावनाएं भड़काने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य अज्ञात युवकों की पहचान की जा रही है।

घटना के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने गंभीरता दिखाई। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज व स्थानीय लोगों की सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया। गिरफ्तार आरोपियों में जहीर (35), पुत्र अब्दुल रहमान निवासी मीना बाजार, लोहता और गुलाम मोहम्मद (40), पुत्र शाहिदुल हक निवासी इस्लामपुर, लोहता शामिल हैं। इनके अलावा दो अन्य मुख्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि लोहता के संवेदनशील क्षेत्र में पुलिस सतर्कता बरत रही है। इलाके में लगातार गश्त की जा रही है। जिन लोगों ने बिना अनुमति जुलूस निकाला और नारेबाजी की, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top