Haryana

सोनीपत: बहालगढ़ में अतिक्रमण के खिलाफ तीसरी बार पुलिस कार्रवाई

सोनीपत: अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए पुलिस प्रशासन

सोनीपत, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले सोनीपत के बहालगढ़ चौक पर मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस ने

एक बार फिर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस आयुक्त ममता सिंह व ट्रैफिक एवं

क्राइम पुलिस उपायुक्त नरेन्द्र कादयान के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में सड़क किनारे

अवैध रूप से लगाई गई रेहड़ियां, दुकानों के बाहर रखा सामान और अनधिकृत पार्किंग को

हटाया गया।

कार्रवाई ट्रैफिक थाना के सह प्रभारी की अगुवाई में की गई,

जिसमें ट्रालियों में सामान जब्त कर ले जाया गया। इस दौरान दुकानदारों व फेरीवालों

में हड़कंप मच गया और उन्होंने तुरंत अपना सामान समेटना शुरू कर दिया। पुलिस ने सभी

को चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारी के अनुसार, बहालगढ़ चौक विशेषकर राष्ट्रीय राजमार्ग

44 पर अतिक्रमण की समस्या गंभीर है।

यहां दुकानदार न सिर्फ सड़क पर सामान फैलाते हैं

बल्कि रेहड़ी वालों से किराया लेकर अतिक्रमण को बढ़ावा भी देते हैं। पुलिस उपायुक्त

ने बताया कि ट्रैफिक सुधार के लिए ऐसे अभियान समय-समय पर चलाए जाएंगे और अवैध पार्किंग

पर भी कठोर कार्रवाई होगी। ऑटो चालकों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे वाहन केवल निर्धारित

स्थानों पर ही खड़ा करें। स्थानीय लोगों ने इस अभियान का समर्थन करते हुए कहा कि अतिक्रमण

हटने से यातायात सुगम होगा और दुर्घटनाओं की संभावना भी घटेगी। पुलिस ने स्पष्ट किया

कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top