Uttar Pradesh

मिलावटी दूध की जॉच रिपोर्ट में जहर ही जहर, कार्यवाही के लिए तीन टीमों का गठन

प्रतीकात्मक

फिरोजाबाद, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । खाद्य विभाग ने नगला खरगा में कुछ दिन पूर्व अजय व विजय नामक दो भाइयों के घर छापेमार कार्यवाही करते हुए दोनों काे नकली दूध बनाते रंगे हाथों पकडा था। विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल 07 खाद्य एवं अन्य अपमिश्रकों के नमूने लिये थे। यह सभी नमूने जांच रिपोर्ट में फेल हाे गए।

सहायक आयुक्त (खाद्य), चन्दन पाण्डेय ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया है कि छापेमार कार्यवाही और नमूने लेने के बाद सूत्रों के हवाले से पता चला है कि अपराधी प्रयोगशालाओं में चक्कर लगाने शुरु हो गये थे, किन्तु जिलाधिकारी रमेश रंजन ने विशेषाधिकार का प्रयोग करते हुए नमूनों की त्वरित गति से नमूना जॉच हेतु आदेश दिये। नमूनों की जॉच सहायक आयुक्त (खाद्य), आगरा मण्डल, आगरा सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदी की देखरेख में सम्पन्न हुयी। सभी 07 नमूने अखाद्य एवं मानव स्वास्थ्य के लिये अत्यंत हानिकारक घोषित हो चुके हैं, जिनमें रिफाइन्ड, डिटर्जेन्ट, वैक्स, कार्बोनेट जैसे पदार्थों की मिलावट की पुष्टि हुयी है। यद्यपि पुलिस सक्रिय है एवं लगातार दबिश जारी है लेकिन अभी तक मिलावट में संलिप्त अपराधी अजय एवं विजय की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इससे जहरीले दूध के कारोबार के सप्लाई चैन का खुलासा बाधित हो रहा है। नमूनों की प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दायर करने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी है। हानिकारक पदार्थों के कारण यदि मुकदमा धारा 59 (2) अथवा 59 (3) में कायम होता है तो आजीवन कारावास भी सम्भव है।

कड़ी सजा के लिए तीन टीमों का गठन

सहायक आयुक्त (खाद्य), चन्दन पाण्डेय का कहना है कि उन्होंने आरोपियों को कड़ी से कडी सजा दिलाने के लिये तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है। इस प्रकार के अपराध की किसी भी प्रकार से जड़ से खत्म करने के लिये मुखबिरों की मदद ली जा रही है और उन्हें गुप्त रुप से इनाम भी दिलाया जा रहा है, अपराध के खात्मे तक यह सिलसिला जारी रहेगा।

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के क्षेत्र में किया परिवर्तन

जिलाधिकारी रमेश रंजन के आदेश से जिले में तैनात खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के क्षेत्र में फरेबदल किया गया है। जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी जितेन्द्र कुमार तहसील सदर, यशपाल सिंह तहसील शिकोहाबाद, सिरसागंज, विनोद वर्मा तहसील जसराना, अरुण कुमार तहसील टूण्डला, संदीप कुमार नगर निगम जोन-1, रमेश चन्द्र नगर निगम जोन-2, राहुल शर्मा नगर निगम जोन-3, डा० सूरज कुमार नगर निगम जोन-4, उमेश कुमार नगर पालिका टूण्डला, डा अनिल यादव नगर पालिका शिकोहाबाद है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top