Jammu & Kashmir

राजकीय शिक्षा महाविद्यालय जम्मू में हिंदी दिवस पर कविता पाठ व नारा लेखन कार्यक्रम

राजकीय शिक्षा महाविद्यालय जम्मू में हिंदी दिवस पर कविता पाठ व नारा लेखन कार्यक्रम

जम्मू, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजकीय शिक्षा महाविद्यालय जम्मू के हिंदी विभाग ने हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में कविता पाठ और नारा लेखन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. सतीश शर्मा ने कहा कि हिंदी केवल भाषा नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। अंग्रेज़ी विभागाध्यक्ष डॉ. शालिनी राणा ने कहा कि हिंदी दिवस सभी भाषाओं के प्रेमियों के लिए महत्वपूर्ण है। उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. सूरज प्रकाश ने हिंदी और उर्दू को गंगा-जमुनी तहज़ीब का प्रतीक बताया।

चार वर्षीय समेकित बी.ए. बी.एड. के संयोजक डॉ. राकेश भारती ने हिंदी भाषा व साहित्य में रोजगार की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। वहीं प्रो. बलवान सिंह ने हिंदी को भारतीय समाज की आत्मा बताते हुए इसके प्रयोग पर बल दिया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. ज्योति परिहार ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि हमें हिंदी को ज्ञान-विज्ञान और तकनीक की भाषा बनाने का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम में छात्रों ने देशभक्ति, समाज सुधार और भाषा प्रेम पर आधारित कविताएँ प्रस्तुत कीं तथा प्रेरक नारे लिखे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. बलवान सिंह ने किया। इस अवसर पर शिक्षाविभाग की अध्यक्ष डॉ. राजिंदर कौर सहित अनेक प्राध्यापक उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top