HimachalPradesh

डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल मंडी में हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत कवि-लेखक अभिनय प्रतियोगिता का आयोजन

मंडी, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जवाहर नगर मंडी में हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत कक्षा छठी और सातवीं के विद्यार्थियों के बीच सदनवार कवि और लेखक अभिनय प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि विद्यालय में 14 से 28 सितंबर तक हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार हेतु विविध गतिविधियों के साथ हिंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है।

शनिवार को आयोजित इस विशेष गतिविधि में विद्यार्थियों ने हिंदी साहित्य के महान कवियों और लेखकों—कबीर, मुंशी प्रेमचंद, हरिवंश राय बच्चन, सुभद्रा कुमारी चौहान, रामधारी सिंह दिनकर, सरोजिनी नायडू, रवींद्र नाथ टैगोर, मीरा आदि का रूप धारण कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों की सजीव अभिनय प्रतिभा और भेष-भूषा ने कार्यक्रम को और अधिक रोचक व आकर्षक बना दिया।

प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदनों से कक्षा छठी और सातवीं के प्रतिभागियों ने भाग लिया और शानदार प्रस्तुति दी। कक्षा छठी में तिलक सदन के आयन ठाकुर ने प्रथम, गांधी सदन के नैतिक ने द्वितीय तथा टैगोर सदन के चार्विक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं कक्षा सातवीं में गांधी सदन के कार्तिकेय मरवाह ने प्रथम, तिलक सदन की कैरवी ने द्वितीय और नेहरू सदन के वैभव ने तृतीय स्थान हासिल किया।

कार्यक्रम के उपरांत प्रधानाचार्य के. एस. गुलेरिया ने विजेता विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए सभी प्रतिभागियों की सराहना की। उन्होंने अपने प्रेरक संदेश में कहा कि हिंदी केवल संवाद की भाषा नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर और सामाजिक पहचान है। उन्होंने विद्यार्थियों को हिंदी भाषा के गौरव, समृद्धि और प्रचार-प्रसार के लिए सदैव प्रयासरत रहने तथा इस भाषा को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान किया।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top