Jammu & Kashmir

पीएमओ डॉ. जितेंद्र सिंह ने कठुआ में भव्य तिरंगा रैली में भाग लिया

PMO Dr. Jitendra Singh participated in the grand Tiranga Rally in Kathua

कठुआ 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी कठुआ ने बुधवार को एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया। जिसमें प्रधानमंत्री कार्यालय में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कालीबाड़ी चैक पर भाजपा के जसरोटा विधायक राजीव जसरोटिया, कठुआ विधायक भारत भूषण और भाजपा जिला अध्यक्ष उपदेश अंडोत्रा ने केंद्रीय मंत्री का पुष्पहारों से भव्य स्वागत किया। रैली कालीबाड़ी चैक से शुरू होकर भगत सिंह पार्क में संपन्न हुई, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली में छात्रों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों सहित स्थानीय निवासियों की भारी भागीदारी देखी गई, जिन्होंने राष्ट्रीय ध्वज को गर्व से थामे हुए सड़कों पर रैली निकाली। इस कार्यक्रम ने जम्मू-कश्मीर में तिरंगा यात्राओं के महत्व पर प्रकाश डाला और नागरिकों में राष्ट्रीय एकता और गौरव की भावना को बढ़ावा दिया। डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में तिरंगा यात्राएँ प्रधानमंत्री मोदी के विजन के तहत क्षेत्र में आ रहे बदलाव को दर्शाती हैं और राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति और विकास के एक नए युग का प्रदर्शन करती हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top