Uttar Pradesh

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का प्रचार—प्रसार करने को सभी विकास खंडों में लगाएं शिविर: हर्षिका सिंह

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की बैठक लेते हुए सीडीओं प्रयागराज का छाया चित्र

प्रयागराज, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को गांव—गांव पहुंचाने के लिए जनपद के सभी विकास खंडों में शिविर लगाकर ग्रामीणों में जागरूकता अभियान चलाया जाए। इसके प्रचार—प्रसार करने के लिए सभी जन प्रतिनिधियों को भी जोड़ा जाय। यह निर्देश मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने दिया।

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन सभागार में एक बैठक हुई। जिसमें लक्षित विभाग के जनपदीय अधिकारी, जिनमें जिला विद्यालय निरीक्षक, सभी अधिशासी अभियंता, ए.एम.जिला प्रचायत, ए.डी.पी.आर.ओ, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई, जिला उद्यान अधिकारी एवं अन्य लक्षित विभाग और परियोजना अधिकारी नेडा, यूपीनेडा में पंजीकृत 20 वेंडर मौजूद रहे।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं परियोजना अधिकारी नेडा को प्रत्येक दिन अलग-अलग विकास खण्ड पर पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना कार्यक्रम आयोजित करने एवं उसमें नेडा द्वारा पंजीकृत वेंडर के माध्यम से प्रचार प्रसार का कार्य करवाने के निर्देश दिए, जिसमें ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान, बी. डी.सी. एवं विकास खण्ड स्तरीय समस्त कर्मचारियों को व इन सबकी उपस्थिति में जन सामान्य को इस योजना के ​तहत प्लांट स्थापना के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया जाय।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top