Chhattisgarh

पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना के तहत डबल इंजन की सरकार दे रही डबल सब्सिडी, बिजली बिल हुआ जीरो

सोलर प्लांट के साथ खड़े हुए कुरूद निवासी ललित चंद्राकर।

धमतरी, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना के तहत डबल इंजन की सरकार अब लाभार्थियों को डबल सब्सिडी उपलब्ध करा रही है। पहले बढ़े हुए बिजली बिल से हर घर की जेब पर बोझ पड़ता था, लेकिन इस योजना ने लोगों को राहत दिलाई है। योजना का उद्देश्य नागरिकों को बिजली बिल से निजात दिलाने के साथ उन्हें ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है।

इस योजना के तहत घरों की छत पर सोलर रूफटॉप लगाने पर केंद्र और राज्य सरकार अनुदान राशि देती है। उपभोक्ता अपनी आवश्यकता से अधिक बिजली उत्पन्न कर ग्रिड को सप्लाई भी कर सकते हैं, जिससे बिजली बिल शून्य हो रहा है।

इसी योजना का लाभ उठाकर कुरूद निवासी ललित चंद्राकर ने बताया कि उन्होंने तीन माह पूर्व अपने घर पर 3 केवी सोलर रूफटॉप लगवाया। संयंत्र चालू होने के बाद पहले ही महीने से उनका बिजली बिल शून्य आ रहा है। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा से न केवल बिल का बोझ समाप्त हुआ है, बल्कि प्राकृतिक संसाधनों की बचत और पर्यावरण संरक्षण भी हो रहा है। उन्हें 78,000 रुपये की सब्सिडी मिली है और पैनल पर 25 साल की गारंटी है। लागत 2–3 साल में पूरी वसूल हो जाएगी, इसके बाद यह शुद्ध बचत का माध्यम बनेगा।

ललित चंद्राकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना हर घर को आत्मनिर्भर बनाने और अन्य ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता समाप्त करने की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने आम नागरिकों से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।

प्रधानमंत्री सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना में पंजीयन और सब्सिडी प्राप्त करने की प्रक्रिया सरल है। उपभोक्ता वेबसाइट या मोबाइल एप पर पंजीयन कर आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण के बाद अधिकृत वेंडर द्वारा संयंत्र की स्थापना की जाती है और सत्यापन उपरांत अनुदान राशि सीधे खाते में जमा होती है। यह योजना आर्थिक लाभ देने के साथ पर्यावरण संरक्षण और ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा भी दे रही है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top