Jharkhand

जेपी सेनानियों को पेंशन दें पीएम मोदी : सूरज मंडल

सूरज मंडल की फाइल फोटो

रांची, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पूर्व सांसद डॉ सूरज मंडल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर संपूर्ण क्रांति आंदोलन के सेनानियों को पेंशन और सम्मान देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि 1974 के आंदोलन के सेनानियों ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष किया, लेकिन अब तक उन्हें पेंशन नहीं मिला है। डॉ मंडल ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि वे इस दिशा में अविलम्ब कदम उठाएं ताकि जीवित सेनानियों को न्याय मिल सके।

उन्होंने साथ ही 1912 के बंगाल प्रेसीडेंसी काल की जातिगत स्थिति बहाल करने की भी मांग की, ताकि झारखंड, बिहार और ओडिशा में ओबीसी, एससी, एसटी वर्गों को पूर्ववत दर्जा मिल सके।

मंडल ने कहा कि विभाजन के बाद जातिगत श्रेणियों में बदलाव असंवैधानिक और समानता के सिद्धांत के विरुद्ध है। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री मोदी इस पर शीघ्र कार्रवाई करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top