– प्रधानमंत्री ने वर्चुअली खानापारा के आईवीएफ प्रयोगशाला और लखीमपुर के प्रशिक्षण प्रतिष्ठान का भी किया उद्घाटन
गुवाहाटी, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । देश की कृषि-अर्थव्यवस्था में एक नया आयाम जोड़ने के लक्ष्य के साथ शनिवार काे प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना का औपचारिक उद्घाटन किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के एनएएसई चौक पर आयोजित एक कार्यक्रम में इस योजना का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया। इस योजना को देश के कई राज्यों के कुल 100 जिलों में लागू करने की योजना है और इसके तहत असम के 3 जिलों में क्रमशः चराईदेव, डिमा हासाओ और श्रीभूमि जिले शामिल हैं। सभी जिलों में उद्घाटन समारोह का ऑन लाइन स्क्रीनिंग किया गया।
इस कार्यक्रम के साथ ही प्रधानमंत्री ने खानापारा पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय में नव निर्मित आईवीएफ प्रयोगशाला और लखीमपुर पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय में नव निर्मित प्रशिक्षण संस्थान का वर्चुअली उद्घाटन किया।
इस दाैरान गुवाहाटी के खानापारा स्थित पशुचिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में राज्य स्तरीय आयोजित स्क्रीनिंग कार्यक्रम में राज्य के पशुपालन मंत्री कृष्णेंदु पाल, पशुपालन और पशुचिकित्सा विभाग के आयुक्त सचिव एमएस मणिभन्नन, संचालक डॉ. जयंत कुमार गोस्वामी, पशुचिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय के डीन डॉ. विवेकानंद सैकिया और अनुसंधान संचालक डॉ. प्रवोध बोरा, दूध विकास विभाग की संचालक पंचाली काकती के साथ उच्च पदस्थ अधिकारी उपस्थित थे।——————–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
