
सुलतानपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर मे भाजपा ने दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता व प्रधानमंत्री मोदी का 75 वां जन्मदिन पर 1900 से अधिक बूथों पर स्वच्छता अभियान और युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान कर मनाया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि सुरेश पासी ने कहा कि रक्तदान महादान होता है। यह मानवता की अमूल्य सेवा है। कहा पीएम मोदी भारत की राजनीति के चमकते हुए सितारे हैं। उन्होंने हर भारतीय में विश्वास जगाया है। बीते एक दशक में गरीबी 30 फीसदी से घटकर चार फीसदी पर आ गई है। चार करोड़ लोगों को पक्के घर व 50 करोड़ लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिला है।
मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित ब्लड बैंक में बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष की अगुवाई व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चन्दन नारायन सिंह के संयोजन में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सुरेश पासी ने किया।इस दौरान विधायक विनोद सिंह, राज प्रसाद उपाध्याय, डॉ. आरए वर्मा, जिलाधिकारी कुमार हर्ष,एसपी कुंवर अनुपम सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. सलिल श्रीवास्तव व डॉ. आरके मिश्रा मौजूद रहे। इस दौरान युवा मोर्चा के पदाधिकारी अरिमर्दन सिंह,सचिन पाण्डेय, गौरव मौर्या, सुधांशु सिंह,शौर्यवर्धन सिंह, दीपक सिंह, आकाश शर्मा, दीपू शुक्ला समेत 51 युवाओं ने रक्तदान कर पीएम के अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की। इसके पूर्व सभी ने दूबेपुर स्थित मेडिकल कॉलेज परिसर में प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण भी सुना।
भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ करते हुए शहर स्थित महापुरुषों डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्यान, जिला पंचायत गेट स्थित शहीद स्मारक,डॉ अम्बेडकर व रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा व परिसर आदि में स्वच्छता अभियान चलाकर प्रधानमंत्री के दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
शास्त्रीनगर में शिव मंदिर परिसर सहित शहर के 96 बूथों पर महापुरुषों व सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने पीएम मोदी को सशक्त भारत का शिल्पकार बताया। पीएम मोदी केवल भारत के नहीं, दुनिया के सबसे बड़े नेता हैं। उन्होंने देश के गरीबों को रोटी, कपड़ा,मकान, स्वास्थ्य,बिजली,पानी जैसी अनेक योजनाओं का लाभ दिया है।बीते एक दशक में देश में असाधारण बदलाव हुए हैं। 25 करोड़ लोगों को गरीबी के दलदल से बाहर निकाला है। बुनियादी बदलावों से मोदी ने देश की तस्वीर बदल दी है।भाजपा मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी ने बताया कि पीएम के जन्मदिन से गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े के दौरान विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से प्रधानमंत्री के लंबी आयु की कामना की जाएगी। भाजपाइयों ने बुधवार को जिले के 1900 बूथों पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू,नगर पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल,संदीप सिंह, विजय त्रिपाठी, धर्मेन्द्र कुमार, मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी, बबिता तिवारी, नगर अध्यक्ष रीना जायसवाल, संजय सोमवंशी,अनुज प्रताप सिंह,हनुमान त्रिपाठी, सभासद रेनू सिंह, दिनेश चौरसिया, मनीष जायसवाल, सचिन चोपड़ा,विनोद पांडेय, राजीव सिंह आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
