
गांधीनगर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ के 127वें एपिसोड में गुजरात के कच्छ में पर्यावरण संरक्षण और हरित भारत के प्रयासों की प्रशंसा की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के कच्छ में पर्यावरण संरक्षण और हरित भारत के लिए चल रहे महत्वपूर्ण प्रयासों का उल्लेख किया। उन्होंने क्षेत्र में पेड़-पौधों के संरक्षण और संवर्धन के कार्यों को सराहा और आम नागरिकों से इसे आगे बढ़ाने के लिए सक्रिय भागीदारी की अपील की।
भारतीय जनता पार्टी गुजरात प्रदेश के मीडिया विभाग के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा कि कच्छ में कोरी क्रीक क्षेत्र में मैंग्रोव प्लांटेशन का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है। इसके साथ ही वहां एक मैंग्रोव लर्निंग सेंटर भी स्थापित किया गया है, जो इस क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण और स्थायी विकास के प्रयासों को मजबूत करेगा। प्रधानमंत्री ने बताया कि पेड़-पौधों की खासियत यह है कि उनकी जगह चाहे कोई भी हो, वे हर जीव-जंतु और मानव की भलाई के लिए कार्य करते हैं और हमारे पर्यावरण को संतुलित रखने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad