Uttrakhand

पीएम कुसुम योजना: 22 से अधिक किसानों ने लगाए सोलर पंप

पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप

हल्द्वानी, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान यानी पीएम कुसुम योजना से किसान सिंचाई के लिए सोलर पंप लगा रहे हैं। इसके लिए सरकार सब्सिडी दे रही है। रामनगर क्षेत्र में अब तक 22 से अधिक सोलर पंप लगाए जा चुके हैं और 10 से अधिक प्रस्तावित हैं।

सोलर पंप लगाने के लिए किसानों के पास स्वयं की 300 फीट बोरिंग होना अनिवार्य है। लघु सिंचाई खंड के अपर सहायक अभियंता प्रमोद कुमार के अनुसार सोलर पंप के लिए किसानों को 80 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है, जबकि 20 फीसदी धनराशि किसानों को देनी होगी।

लघु सिंचाई खंड के ईई प्रशांत कुमार का कहना है कि काश्तकारों को सिंचाई सोलर पंप लगाने के लिए सब्सिडी दी जा रही है। किसान इसका लाभ उठा रहे हैं और लगातार सोलर पंप लगाने के लिए आवेदन कर रहे हैं।

बता दें कि 7.5 हॉर्स पावर सोलर पंप को लागत 4,28,736 रुपये हैं। सब्सिड़ी के बाद इसमें किसानों को मात्र 85,747 रुपये ही खर्च करते होंगे।

(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI

Most Popular

To Top