CRIME

पुत्री को ससुराल छोड़ने के बाद अपने ससुराल पहुंचे प्लंबर की मौत

हमीरपुर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में जरिया थाना क्षेत्र के रिगवारा गांव में अपनी ससुराल में पहुंचे एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों के चलते मौत होने का मामला सामने आया है। रविवार को घटना की जानकारी लगते ही मृतक व्यक्ति के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा मृतक व्यक्ति के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है।

जानकारी के अनुसार हमीरपुर जनपद के गहरौली गांव का निवासी 45 वर्षीय चंद्र प्रकाश पुत्र किशोरी लाल जो कि शुक्रवार को अपनी बड़ी पुत्री प्रीति को उसकी ससुराल ग्राम खड़ाखर राठ छोड़ने के लिए गया हुआ था। तथा पुत्री को उसकी ससुराल छोड़ने के बाद वह वहां से अपनी ससुराल ग्राम रिगवारा थाना जरिया चला गया। जिसके बाद रात्रि के समय वह खाना खा पीकर अपनी ससुराल में ही लेट गया। जिसके बाद जब उसके ससुराल वालों ने चंद्र प्रकाश को जगाया तो वह मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। घटना की जानकारी लगते ही मृतक व्यक्ति के परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों ने आज रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक चंद्र प्रकाश प्लंबर था तथा गांव में ही नल फिटिंग आदि का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। जो कि अपने पीछे 6 पुत्री प्रीति, कोमल, अंजली, शशि, श्रेया, कुमकुम व इकलौते पुत्र एकलव्य सहित अन्य सभी परिजनों को रोता बिलखता हुआ छोड़ गया है। मामले में जरिया थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर रामआसरे सरोज ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है तथा मामले में आवश्यक कार्रवाई कराई जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top