
सिरसा, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना-2 के द्वितीय चरण के तहत मंगलवार को सिरसा के पंचायत भवन में 100-100 वर्ग गज प्लाटों के ऑनलाइन ड्रा निकाले गए। इस दौरान 2535 आवेदकों को ड्रा में शामिल किया गया। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना-2 के द्वितीय चरण के तहत 37 गांवों के जरूरतमंद पात्र परिवारों को 100-100 वर्ग गज के प्लॉट के ऑनलाइन माध्यम से अलाट किए गए हैं।
जिला परिषद के सीईओ डा. सुभाष चंद्र ने बताया कि बड़ागुढा खंड के भादड़ा, भीवां, चकेरियां, ढाबां, झोरडरोही, कर्मगढ, मलड़ी, रोहण, सहारणी, सुखचैन तथा थिराज गांव के पात्र परिवारों को मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत प्लाट अलाट किए गए हैं। इसी तरह डबवाली खंड के गांव बनवाला, कालूआना, लंबी, ऐलनाबाद खंड के किशनपुरा/ढाणी जटान, मेहनाखेड़ा में भी प्लाट आवंटित किए गए हैं। नाथूसरी चौपटा खंड के गांव अरनियांवाली, बकरियांवाली, बरासरी, चाहरवाला, कागदाना, गिगोरानी, गुढियाखेड़ा, कुक्कड़थाना, कुतियाना, माखोसरानी, मोडियाखेड़ा, रामपुरा ढिल्लो, रूपाणा, दड़बा खुर्द, शक्करमंदोरी व तेजियाखेड़ा में प्लाट आवंटित किए गए हैं।
ओढां खंड के गांव घुकांवाली, रानियां खंड के गांव गिंदड़ा, जोधपुरिया, सिरसा खंड के गांव कुसुंभी, नेजाडेला कलां व बग्गुवाली के आवेदकों के लिए 100-100 गज के प्लाट आवंटित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 37 गांवों में 2535 लाभपात्रों की पहचान की गई है और जिन गांवों में पंचायत की जमीन उपलब्ध थी, वहां लाभपात्रों को प्लाट आवंटित कर दिए गए हैं। दूसरे फेज में 4388 प्लाट अंत्योदय परिवारों को देने के लिए रखे गए थे। इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी बलजीत सिंह व सभी बीडीपीओ, संबंधित विभाग के अधिकारी व आवेदक उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
